राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आम की बाग की रखवाली कर रहे एक युवक की गला कस कर हत्या कर दी गई। उसका शव बाग में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या करने का शक आसपास के कुछ लोगों पर गहरा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने शव को आगरा एक्सप्रेस वे पर रखकर आधे घंटे जाम लगाए रखा।
युवक के घरवाले हत्यारोपितों की गिरफ्तारी और दस लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े थे। साथ ही काकोरी पुलिस पर आरोप लगाया कि पहले भी गांव के एक युवक की हत्या में पुलिस अभी तक आरोपितों को नहीं तलाश सकी है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर ने हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। सांसद ने बताया कि युवक के घरवालों को शुक्रवार को चार लाख पांच हजार का चेक दिया जाएगा। साथ ही तीस हजार की नगद आर्थिक मदद दी जाएगी। सांसद ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की आशंका जताई है।
भलिया गांव निवासी किसान सुधीर रावत (18) मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसके पिता जगत रावत की पहले ही मौत हो चुकी है। सुधीर की मां केतकी के मुताबिक उनका बेटा मंगलवार दोपहर दो बजे घर से काम के लिए निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की। बताया गया कि रोज की तरह सुधीर गांव के बाहर आम की बाग की रखवाली कर रहा था। बुधवार दोपहर घरवाले खाना लेकर बाग में गए तो देखा कि सुधीर मृत पड़ा है और गले पर किसी चीज से कसाव का निशान था। यह माजरा देख वह दंग रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
घरवाले रातभर रिश्तेदारी से लेकर परिचितों में युवक को खोजते रहे। सुबह ग्रामीणों ने बाग में सुधीर का शव देखकर घरवालों के साथ घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं बताया जा सकता कि सुधीर की मौत कैसे हुई है,लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। हत्या किए जाने का शक आसपास में बाग की रखवाली करने वाले कुछ लोगों पर गहरा रहा है। घरवालों की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।