उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी दो अलग-अलग जिलों में हादसे का शिकार हो गए। इनमें एक युवती की मौत हो गई जबकि 5 अन्य अभ्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये अस्पतालों में भर्ती कराया। यहां घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। युवती की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
उन्नाव में महिला परीक्षार्थी की हादसे में मौत, चाचा घायल
पहला मामला उन्नाव जिला के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां बाराबंकी के सराय गोपी मोहल्ला में रहने वाले महेश मंगलवार की सुबह अपने भाई सुरेश की बेटी रुचि सिंह को पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलवाने के लिए बाइक से शहर कोतवाली स्थित हरिवंश राय बच्चन पीजी कॉलेज आ रहे थे। इसी बीच दही चौकी स्थित धर्मकांटा के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के समय तेज ठोकर लगने से बाइक पर सवार रुचि सिंह उछल कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में रुचि की मौके पर मौत हो गई। जबकि चाचा महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दही चौकी इंचार्ज हसीब अहमद ने शव को कब्जे में लेकर घायल महेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ईएमओ डॉक्टर मोहम्मद अहमद ने बताया कि महेश खतरे से बाहर है।
सोमवार को छोटी बहन को परीक्षा दिलवाने आया था चाचा
दो भाई और दो बहनों में मृतका सबसे बड़ी थी। छोटी बहन रुबी सिंह सोमवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए अपने चाचा महेश के संग हरिवंश राय बच्चन कॉलेज आई थी। मंगलवार को रुचि की सेकेण्ड पॉली में परीक्षा थी। भाईयों में अजित और अमित है। घायल महेश ने अपनी बहन की ननद शहर के शेखपुर मॉडल बिहार कॉलोनी निवासी नीतू को दी। नीतू ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मौत की खबर मिलते ही पिता सुरेश और मां माधुरी बेहाल हो उठी। उनके परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
संतकबीरनगर में परीक्षा देकर लौट रहे पांच छात्र घायल
दूसरी घटना संतकबीरनगर जिला की है। यहां पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे पांच छात्रों को अनियंत्रित टैक्टर ट्राली ने रौद दिया। पांचों अभ्यर्थियों गंभीर हालत में जिला अस्पताल खलीलाबाद में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, घायल अभ्यर्थी अम्बेडकर नगर, देवरिया और मऊ जिला के रहने वाले हैं। ये भीषण हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के NH-28 के नेदुला चौराहे के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।