राजधानी लखनऊ के राजभवन के पास कैश वैन लूटकांड और गार्ड की हत्या से सबक लेते हुए सभी प्रमुख 25 चौराहों पर अत्याधुनिक हथियारों और हाईस्पीड बाइक के साथ पुलिस तैनात की जाएगी। इसके लिए राजभवन, हजरतगंज, बंदरियाबाग समेत 25 प्रमुख चौराहों को चिह्न्ति किया गया है। बहुत जल्द सभी चौराहों पर 25 पुलिस टीमों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक टीम में तीन पुलिसकर्मी होंगे। जिनके पास हाईस्पीड बाइक और सुरक्षा कवच भी होगा। जिससे किसी भी सूरत में पुलिसकर्मी लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ सकें। इन पुलिसकर्मियों को बदमाशों का पीछा कर पकड़ने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
टीम को होगा लुटेरों को ढेर करने का पूरा पावर
प्रत्येक टीम में तीन पुलिसकर्मी रहेंगे। इन पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ लुटेरा का पीछा करने के लिए हाईटेक बाइक समेत सभी जरूरी संसाधन दिए जाएंगें। इस संबंध में आईजी रेंज लखनऊ सुजीत पांडेय ने बताया कि राजभवन, हजरतगंज, बंदरियाबाग समेत सभी 25 चौराहों पर बहुत जल्द 25 पुलिस टीमें अत्याधुनिक हथियार, सुरक्षा कवच और हाईस्पीड बाइक के साथ नजर आएंगी। सभी टीमों को लूट कर भाग रहे लुटेरों को ढेर करने का पूरा पावर भी होगा। लुटेरों को बाइक से पीछा कर पकड़ने की उन्हें विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
मौके पर ही एनकाउंटर करने का भी अधिकार होगा
राजभवन के पास लूट और हत्या कर लुटेरे के भाग निकलने के बाद चौराहों पर लगाईं जा रही सभी 25 टीमों को ऐसी स्थिति में अपराधियों का एनकाउंटर करने का भी पूरा पावर दिया जाएगा। इसीलिए पुलिसकर्मियों को हाईस्पीड बाइक और सुरक्षा कवच भी दिया जा रहा है।
बढ़ेगी चौराहों और पुलिसकर्मियों की संख्या
आईजी रेंज ने बताया कि चौराहों पर अत्याधुनिक हथियारों और हाईस्पीड बाइक के साथ तैनाती की योजना सफल होने पर आगे चौराहों और पुलिस टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आईजी रेंज ने बताया कि 35 वर्ष तक के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे वह पैदल भागने पर भी अपराधी को दौड़ाकर पकड़ सकें। इनकी संदिग्धों पर भी पैनी नजर रहेगी।