राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने शोहदे से तंग आकर अपनी जान दे दी। छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। परिवारीजन ने तीन युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। छात्रा की मौत से नाराज घरवालों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से इटौंजा निवासी छात्रा के पिता ठेला चलाते हैं। छात्रा की शादी पारा निवासी युवक से दिसंबर माह में होनी तय थी। छात्रा की सगाई भी हो चुकी थी। पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक दुर्गेश की छात्रा से दोस्ती थी। दुर्गेश छात्रा की सगाई होने के बाद से उसे परेशान कर रहा था। गुरुवार शाम को आरोपित जबरन घर में घुस गया और छात्रा व उसके घरवालों से गाली गलौज की।
आरोपित ने धमकी दी कि छात्रा की शादी कहीं और नहीं होने देगें। इस घटना से छात्र बेहद आहत थी। शुक्रवार सुबह घरवालों के काम पर चले जाने के बाद आरोपित दुर्गेश अपने दोस्त बिक्कू व बच्चा के साथ घर में दाखिल हो गया था। घरवालों का आरोप है कि आरोपितों ने छात्रा से मारपीट की और धमकी देकर चले गए। इससे परेशान होकर पीड़िता ने मकान के पिछले हिस्से में साड़ी व पंखा के सहारे फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।