एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को उनके सरगना सहित चन्दौली में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ (351 कि0ग्रा0 गांजा मूल्य लगभग 30लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

विगत काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उप्र द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे एस आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। जिसके द्वारा अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर विक्रय किया जाता है। उल्लेखनीय है कि विगत में दिनांक 01-3-17, 05-3-17, 07-4-17, 02-5-17, 07-05-17, 29-09-17 एवं 11-1-18 को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध एसटीएफ टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए इनमें संलिप्त तस्करों को गिरफ्तार करते हुए इनके पासे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ/गांजा बरामद किया गया था।

जिसके परिणाम स्वरूप विगत कई महीनों मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त नहीं हो रहीं थी। विगत में दिनांक 11-01-2018 को एसटीएफ के द्वारा जब थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत 517 कि.ग्राम गांजा के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। तो उस समय भी यह बात प्रकाश में आयी थी कि बरामद माल सुधीर सिंह के द्वारा ही मंगाया गया था। परन्तु तत्समय सुधीर सिंह गिरफ्तार नहीं हो पाया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इधर विगत कुछ दिनों से पुनः उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से मादक पदार्थ/गांजा की तस्करी की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सूचना को विकसित करते हुए इस गिरोह के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज किये गये। इसी क्रम में दिनाॅकः 30 अप्रैल/01मई 2018 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से ट्रक नं.-(ओआर-09-जी-7179) मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर चन्दौली की तरफ आने वाला है तथा पचपेड़वा फ्लाई ओवर के पास उक्त ट्रक से ऊतार कर हुण्डई आई-20 कार से विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जाने वाली है।

इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा थाना चन्दौली अन्तर्गत पचपेड़वा फ्लाइ ओवर के पास पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी। समय रात्रि लगभग 12:40 बजे मुखविर से प्राप्त सूचनानुसार उक्त स्थान पर ट्रक से मादक पदार्थ को उतारकर उक्त कार में रखते हुये पाॅंच लोग दिखायी पड़े। जिन्हें टीम द्वारा रोका गया तथा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उपरोक्त सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी।

व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि इस गैंग का लीडर उक्त सुधीर सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी गरहताखुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार हालपता सुरेन्द्र सिंह मौर्य मार्केट वाजिदपुर थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर है। जो उड़ीसा के विभिन्न जनपदों से नाजायज गांजा की तस्करी चालक मुन्नी लाल, प्रदीप यादव के माध्यम से मंगाकर अपने सहयोगी शैलेन्द्र सिंह व अतुल सिंह के माध्यम से आई-20 कार से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली आदि में फुटकर रूप से बिक्री कर भारी मात्रा में आर्थिक लाभ अर्जित करता है।

आज इसी क्रम में उक्त गांजा ट्रक से उतारकर विभिन्न जनपदों में सप्लाई हेतु आई-20 कार में लोड कर रहे थे कि एसटीएफ टीम द्वारा उन्हें मय गांजा सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ में यह पता चला कि सुधीर सिंह द्वारा उड़ीसा के तस्करों से गांजा मंगाया जाता था और 50 हजार रूपये प्रति कुन्तल के हिसाब से ट्रक चालक को भाड़ा दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में दाखिल कर उसके विरूद्व मुअसं 138/2018 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- सुधीर सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी गरहताखुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार। (गैंग सरगना)
2- प्रदीप यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी फातिमपुर पो0 रायपुर बहरियाबाद जनपद
गाजीपुर।
3- शैलेन्द्र सिंह पुत्र अच्छेलाल निवासी भरतपुर पो. गदाईपुर थाना बहरियाबाद जनपद
गाजीपुर।
4- मुन्नी लाल उर्फ रवि पुत्र जुगली राऊत निवासी जाजपुर रोड चोरडा चौक, उड़ीसा।
5- अतुल सिंह पुत्र सालमनी सिंह ग्राम कोहडा थाना बक्सा जनपद जौनपुर।

बरामदगीः-

1- 351 कि.ग्रा. गांजा(मूल्य लगभग 30 लाख़ रूपये)
2- एक अदद ट्रक नं.-ओ0आर0-09-जी-7179
3- एक अदद हुण्डई आई0-20 कार-एम0एच0-02-डीजे-4419
4- 8 अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तारी का स्थान व समय

पचपेड़वा फ्लाई ओवर के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली दिनांक 01-5-2018 समय- 00.40बजे रात्रि।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर जाम छलकाना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीतापुर में कुत्तों का आतंक: दो मासूमों को नोचकर मारडाला

ये भी पढ़ें- आगरा: मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, तनाव

ये भी पढ़ें- SBI के शाखा प्रबंधक ने खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये, सदमें में ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें- सेना के मध्य कमान का 55वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- भारत में हुई वायु दुर्घटनाओं में 6 साल में हो गई 41 मौतें: RTI में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें