राजधानी के बंथरा इलाके में तालाब में डूबने से दो दोस्तो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। अन्य बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब की तरफ दौड़े। ग्रामीणों ने जब तक बच्चों को निकाला और अस्पताल ले गए तब तक उनकी सांसे थम गई थीं। पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मौत के बाद मासूम के घर में कोहराम मचा हुआ है।
साथियों संग नहाने गए थे मासूम
जानकारी के मुताबिक, बंथरा केरतौली गांव के माजरा मैनेजर खेड़ा के रहने वाले अनीश रावत (8) पुत्र संजय रावत, अस्मित रावत (7) पुत्र सुरेंद्र रावत गांव के बाहर बने तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे। मंगलवार सुबह सारे दोस्त नहा रहे थे कि इतने में अनीश और अस्मित तालाब में डूबने लगे। साथियों ने बचाने का प्रयास किया और असफल होने पर शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा किया।
शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और मासूमों को घुसकर बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। मासूमों की माँ छाती पीट-पीटकर रो रही थी और बेहोश हो जा रही थी। परिजन उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।