उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला में सोमवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इस घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
ओवरलोड ट्रक की टक्कर से गई 7 लोगों की जान
जानकारी के मुताबिक, घटना महाराजगंज जिला के फरेंदा मार्ग के अमहवा बैरियर के पास की है। बताया जा रहा है कि यहाँ ओवरलोड ट्रक ने एक टेम्पो में जोरदार चार बार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया यहाँ दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि महाराजगंज जिला मुख्यालय से फरेंदा तहसील तक कुल 28 किलोमीटर की दूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय से ऑटो पूरी ओवरलोडिंग करके फरेन्दा जा रहा था। तभी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मारी। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस मृतकों के नाम और पता लगाने का प्रयास कर रही थी।
चारों ओर मची चीखपुकार-घरों में छाया मातम
सड़क पर पड़े क्षत-विक्षत शव और मृतकों के चप्पल जूते बिखरे बीभत्स हादसे की दास्तां बयां कर रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी है। अगर अनजाने में टक्कर होती तो एक बार ही टक्कर लगती। लेकिन सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रक के चालक ने 4 बार टेंपो में टक्कर मारी। इससे सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रोड पर बिखरे पड़े शवों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बटोरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।