उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला तीन हत्याओं से दहल गया। यहां हथियारबंद एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीन लोगो को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जैसे ही इस तिहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तनाव और लोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी बुला ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ADG, IG भी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं सूचना के बाद डॉग स्क्वायड, फिंगर पिंट्र दस्ता, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल को सील कर दिया और खून के नमूने लिए। वहीं खोजी कुत्ता कुछ दूर तक चक्कर लगाकर दोबारा आ गया। पुलिस ने इस घटना में हत्या का केस दर्ज कर मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना का जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है। 

छावनी में तबदील हुआ भरेऊ गांव

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना राया के भरेऊ गांव की है। यहां उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्रामीण सुबह नींद से जागे तो उन्हें तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी लगी। अलग अलग खेतों पर सुरक्षा के लिए सो रहे ग्रामीण सुंदर, भंवर सिंह और सत्यप्रकाश की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ में जुटे हुए है। फिलहाल तिहरे हत्या कांड को क्यों अंजाम दिया गया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। मृतकों में पूर्व प्रधान ओर पूर्व फौजी भी शामिल बताये जा रहे है। तिहरे हत्या कांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और वारदात की तह में पहुंचने की कोशिश करने लगी। फिलहाल हत्या कांड को क्यों अंजाम दिया गया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल गांव में मातम छाया हुआ है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- चारबाग: होटल SSJ इंटरनेशनल और विराट इंटरनेशनल में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- होटल SSJ और विराट इंटरनेशनल में आग लगने से एक बच्ची सहित 4 के जिंदा जलने की सूचना

ये भी पढ़ें- मथुरा में ट्रिपल मर्डर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे सीएम योगी

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया

ये भी पढ़ें- आर्यवीर प्रशिक्षण एवं संस्कार का तीन दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

ये भी पढ़ें- रायबरेली: 4 जून से न्याय के लिए धरने पर बैठे किसान की मौत

ये भी पढ़ें- किसान को बाघ ने बनाया निवाला, मौत पर बवाल के बाद PAC तैनात

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 जून से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, योग दिवस में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें