उत्तर प्रदेश के मुज्जफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की बायवाला पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही की गस्त के दौरान देर रात शराब पी रहे कुछ शरारती तत्वों ने सिपाही द्वारा रोके जाने पर पर सिपाही की पिटाई कर वर्दी फाड़ दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना आलाधिकारियों को देने पर भारी पुलिस फाॅर्स ने मौके पर पहुंच कर घायल सिपाही को प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। सिपाही की शिकायत पर कोतवाली बुढ़ाना में 6 नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली की बायवाला पुलिस चौकी के पास का है। जहाँ पर कुछ लोग गांव उकावली के पास सड़क के किनारे शराब पी रहे थे। गस्त के दौरान चौकी पर तैनात सिपाही दीप कुमार ने उन्हें शराब पीने से रोका। इस पर नशेड़ियों ने सिपाही के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस फाॅर्स मौके पर पंहुच कर घायल सिपाही दीप कुमार को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पीड़ित सिपाही की शिकायत पर कोतवाली बुढ़ाना में 6 नामजद आरोपी मुकेश, संजय, अनिल, गौरव, सचिन, मोनू और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ 147, 148,149, 307, 332, 353, 504 और 7 क्रिमनल अमनमेंट एक्ट की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसपी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में दो आरोपी अनिल और मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है।