उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना लोकसभा और बिजनौर जिला के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से चल रहा है। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। आरोप है कि कैराना कोतवाली के बूथ संख्या 173 के पास मतदान केंद्र पर भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई।
हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने 5 राउंड फायरिंग करके उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में पीठासीन अधिकारी के साथ कुछ लोगों ने पहचान पत्र दिखाने को लेकर झगड़ा किया। पुलिस ने झगड़ा करने वाले लोगो को खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उपद्रव कर रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ कैराना कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में कई ग्रामीणों को आई चोट आई है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
वहीं बिजनौर के बल्ला मजरा बूथ न 16 में पुलिस ने रोजेदारों पर लाठियां बरसाई। आरोप है कि लोग बूथ से 300 मीटर दूर थे, उन्हें पीट पीट कर घर में घुसाया गया। इस दौरान लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक की कुल्हे की हड्डी टूट गई। घायल को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन ने भाजपा पर दलित और मुस्लिम इलाकों में ईवीएम मशीनें खराब करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सपा और रालोद के नेता चुनाव आयोग से मिलाकर शिकायत कर चुके हैं।