उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र का जलालपुर इलाका गुरुवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां एक मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में आतंकवादी होने की अफवाह फैल गई। सोशल मीडिया पर मैसेज भी वायरल होने लगे। मैसेज में बताया जा रहा था कि आतंकवादी ने फायरिंग कर दी इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वायरल मैसेज में बताया जा रहा था कि आतंकवादी सुबह से ही अपने सिर पर नकली बाल और दाढ़ी लगाकर घूम रहा था। हालांकि इस पूरे वायरल मैसेज को पुलिस ने नकार दिया। SP सीतापुर आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य है।

पुत्र की दुर्घटना में मौत होने के कारण मानसिक रूप से था परेशान

एसपी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 18:30 बजे थाना कमलापुर सीतापुर क्षेत्र के बरई जलालपुर में सुरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गौरिया थाना मोहम्मदी जनपद खीरी द्वारा अपनी लाइसेंसी रायफल से सचिन पुत्र अवधेश नि. सरवरपुर थानां कमलापुर, ललतू पुत्र राम सागर नि. बरई जलालपुर थाना कमलापुर पर फायर किया। जिसमें सचिन पुत्र अवधेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई है व घायल को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस द्वारा सूझबूझ से फायर करने वाले मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति सुरजीत सिंह उपरोक्त को लाइसेंसी रायफल के साथ पकड़ लिया गया है। सुरजीत सिंह के पुत्र की दुर्घटना में मौत होने के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मौके पर सभी अधिकारी मय भारी पुलिस बल मौजूद है व विधिक कार्यवाही की जा रही है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

 

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: हेंगहा पहाड़ी नाले में घायल पड़ा मिला तेंदुआ

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- ISI एजेंट रमेश सिंह कन्याल गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था अहम सूचनाएं

ये भी पढ़ें- भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

ये भी पढ़ें- अमेठी: भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पी रही दूध- वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: धमकी के बाद विधायक की सुरक्षा में निजी लोग तैनात, असलहों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- हापुड़: दिल्ली पुलिस के दारोगा सुधीर त्यागी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें