राष्ट्रीय स्तर पर फजीहत करा चुकी उन्नाव की पुलिस अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है और लगातार पुलिस विभाग की इज्जत तार-तार करने पर जुटी है। ताजा मामला बांगरमऊ थाना क्षेत्र का है, यहां के एक मुंशी पर चोरी की बाइक चलाने का आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी बाइक बरामद करने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी बाइक पुलिसकर्मी ही चला रहा है। मुंशी की ये करतूत भरी दास्तान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=1LlCSiUbeNw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-2-copy-23.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
नंबर प्लेट बदलकर मुंशी चला रहा था गाड़ी
बांगरमऊ में रहने वाले पालिका ठेकेदार रामकुमार की माने तो उसकी बाइक पिछली 2 फरवरी को कोतवाली गेट से गायब हो गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित के मुताबिक, नंबर प्लेट बदलकर मुंशी लालजी यादव 3 माह से उसकी बाइक चला रहा था। सोमवार को मुंशी बाइक का लॉक बनवा रहा था तभी पीड़ित की नजर उसपर पड़ी। पीड़ित ने बाइक पहचान कर ली। नंबर प्लेट बदल जाने के कारण चेचिस नंबर से चोरी की बाइक की पहचान हुई। बड़ा सवाल पीड़ित को अब तक उसकी बाइक क्यों नहीं दी गई ये बड़ा सवाल है।