उत्तर प्रदेश की सहारनपुर नगर विधानसभा सीट ( Saharanpur Nagar UP Election ) पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है ।

जिले की सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र का गठन 2008 में हुआ था ।  यह अनारक्षित सीट है. यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है. ऐसे में यहां पर मुस्लिम वोटर जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं ।

सहारनपुर नगर विधानसभा सीट ( Saharanpur Nagar UP Election ) पर पहली बार 2012 में विधानसभा का चुनाव हुआ था। पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राघव लखनपाल विधायक निर्वाचित किये गए थे। पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 12,626 वोटों के अंतराल से जीत हासिल की थी वहीं कांग्रेस के सलीम अहमद 72,544 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

सहारनपुर नगर निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 20 से 25 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं की आबादी है ।

सहारनपुर नगर विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

संजय गर्ग सपा
विधानसभा क्षेत्र श्रेणी सामान्य
कुल निर्वाचक 393,564
कुल मतदान 272,509
मतदान प्रतिशत 69.24%
विजेता के वोट 127,210
वोट प्रतिशत 46.68%
जीत का अंतर 4,636
मार्जिन प्रतिशत 1.70%

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : जानिए सहारनपुर नगर विधानसभा सीट के बारे में

स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट % वोट
1 संजय गर्ग सपा 127210 46.68%
2 राजीव गुंबेर भाजपा 122574 44.98%
3 मुकेश कुमार बसपा 17350 6.37%
Pollling Station Details Total : 384
कुल मतदान केंद्र मतदाता संख्या > 1200 मतदाता संख्या < 1200 > 1000 मतदाता संख्या < 1000 > 500 मतदाता संख्या < 500
384 112 101 166 5
स्थान प्रत्याशी पार्टी मतदान केंद्र पर बढ़त कुल % मतदान केंद्र पर बढ़त
1 संजय गर्ग सपा 155 / 384 40.36%
2 राजीव गुंबेर भाजपा 213 / 384 55.46%
3 मुकेश कुमार बसपा 16 / 384 0.04%

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे 2022 विधानसभा चुनाव में इस बार प्रति पोलिंग बूथ अधिकतम 1200 वोटर ही मतदान कर सकेंगे। पहले यह मानक 1500 वोटर प्रति पोलिंग बूथ का था। चूंकि 1200 वोटर प्रति पोलिंग बूथ का मानक तय कर दिया गया है, इसलिए पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ेगी और मतदान केन्द्रों की स्थिति में भी बदलाव आएगा।

प्रदेश में इस वक्त करीब एक लाख 65 हजार पोलिंग बूथ और करीब 91 हजार मतदान केन्द्र हैं। प्रदेश की विधानसभावार वोटर लिस्ट में अभी 14 करोड़ 66 लाख वोटर हैं।

चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव में दिव्यांग, युवा और महिला वोटरों को शामिल करने पर खास जोर दिया है। विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को अब मतदान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं हैं, न ही उन्हें चुनावी भीड़ में लाइन लगनी पड़ेगी। ऐसे मतदाताओं को आयोग की ओर से पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी ।

इसके लिए मतदाता से एक फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसके बाद उन्हें पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की सहमति ली जाएगी । बाद ही पोस्टल बैलट दिया जाएगा ।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें