Barabanki  : बाराबंकी जिले के जातिगत समीकरण ( Caste Factors of Barabanki  ) में मुस्लिम मतदाताओं के साथ कुर्मी, पासी और यादव बिरादरी के मतदाताओं की भी खासी तादाद है ।

बाराबंकी जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं।

कुर्सी विधानसभा,
राम नगर विधानसभा,
बाराबंकी विधानसभा,
जैदपुर (एससी) विधानसभा,
दरियाबाद विधानसभा,
हैदरगढ़ (एससी) विधानसभा

Caste Factors of Barabanki Assembly Constituencies in UP elections 2022

बाराबंकी का प्रमुख जातीय समीकरण

ब्राम्हण 10.75%
क्षत्रिय 9.75%
कायस्थ 2.21%
वैश्य 2.083%
मुस्लिम 19%
अन्य सामान्य 3.61%
यादव 12.5%
कुर्मी 10.83%
लोधी 0.8%
मौर्य 2.5%
कहर 0.5%
गड़रिया 0.12%
निषाद 0.6%
अन्य पिछड़ा 1.75%
चमार 7.66%
रावत 11%
अन्य 1.91%

बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा सीट से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप वर्मा विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा में लगभग 3 लाख 75 हजार मतदाता हैं । कुर्सी विधानसभा में सबसे ज्यादा कुर्मी बिरादरी है, उतने ही लगभग मुस्लिम मतदाता भी है। उसके बाद यादव,ठाकुर और दलित मतदाता है। ब्राह्मण और ठाकुर मतदाता की संख्या भी निर्णायक स्थिति में है।

 

बाराबंकी जिले के राम नगर विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के राम नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के शरद कुमार अवस्थी विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के राम नगर विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के राम नगर विधानसभा में लगभग 3 लाख 25 हजार मतदाता हैं । रामनगर का चुनावी इतिहास है कि यहां की जनता ने कभी किसी विधायक को लगातार दूसरी बार नहीं चुना।

 

बाराबंकी जिले के बाराबंकी विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के बाराबंकी विधानसभा सीट से SP के धर्मराज सिंह यादव विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के बाराबंकी विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के बाराबंकी विधानसभा में लगभग 3 लाख 65 हजार मतदाता हैं । इस क्षेत्र में जातीय समीकरण अहम है, जीत-हार  25% आबादी वाले मुस्लिम मतदाताओं पर रहता हैं। बाराबंकी सीट पर कुर्मी, पासी और यादव वोटरों की भी खासी तादाद हैं

 

बाराबंकी जिले के जैदपुर (एससी) विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के जैदपुर (एससी)  विधानसभा सीट से बीजेपी के उपेंद्र सिंह विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के जैदपुर (एससी) विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के जैदपुर (एससी) विधानसभा में लगभग 3 लाख 65 हजार मतदाता हैं । सभी दलों ने जैदपुर विधानसभा के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर अपने उमीदवारों उतारते हैं । जैदपुर विधानसभा में कुर्मी, मुस्लिम, एससी और यादव मतदाताओं की एक बड़ी संख्या हैं ।

 

बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र शर्मा विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा में लगभग 3 लाख 85 हजार मतदाता हैं । जातीय समीकरण से सबसे ज्यादा आबादी दलित / ओबीसी मतदाताओं की हैं ।  उसके बाद ब्राह्मण, मुस्लिम और ठाकुर मतदाताओं की संख्या हैं ।  

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ (एससी) विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ (एससी) विधानसभा सीट से बीजेपी के बैजनाथ रावत विधायक चुने गए.

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ (एससी) विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ (एससी) विधानसभा में लगभग 3 लाख 30 हजार मतदाता हैं । हैदरगढ़ विधानसभा सीट में ब्राह्मण, क्षत्रिय और यादव मतदाताओं की संख्या ज्यादाहैं । हैदरगढ़ विधानसभा में ब्राह्मण 20 %, क्षत्रिय 14 % यादव 9 %, कुर्मी 9 %, दलित 14 %, मुस्लिम 20 % और अन्य जातियां 14 % हैं ।

ये भी पढ़ें 

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : एक-एक विधानसभा की जानकारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की राजनीति में जातिगत समीकरण काफी मायने रखते हैं

ये भी पढ़ें 

Barabanki : जानें कौन किन सीटों पर कितने वोटों से ज‍िता चुनाव 2017 विधानसभा चुनाव

403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में Muslim Voters का असर क‍ितना ?

UP Elections 2022 : यूपी में क्या है मुस्लिम आबादी का गणित ?

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Caste Factors of Barabanki Assembly Constituencies in UP elections 2022

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें