Chitrakoot Polling Stations, Polling Booths | 2021-2022 ( मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र )
विधानसभा चुनाव 2022 नए नियमों के तहत होगा। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एक मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
पहले यह मानक 1400 से लेकर 1500 वोटर संख्या तक था । आयोग ने एक हजार से 1200 मतदाताओं पर बूथ बनाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : एक-एक विधानसभा की जानकारी
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम की प्राथमिक स्तर की चेकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इस बार चित्रकूट जिले के 2 विधानसभाओं में 1507 बूथों ( मतदेय स्थल ) पर मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : UP Elections 2022 : चित्रकूट जिले के 2 विधानसभा सीटों का जातिगत समीकरण
उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से बने 1,63,494 पोलिंग स्टेशनों से बढ़कर अब 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हो गए हैं। इस प्रकार कुल 10,857 पोलिंग स्टेशनों की बढ़ोत्तरी हुई।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार पांच जनवरी 2022 को मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर बैठे कर सकेंगे मतदान
आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट electoralsearch.in पर उपलब्ध होंगी, जिस पर देखी जा सकती है तथा प्रिन्टआउट भी प्राप्त किया जा सकता है।
वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध होंगी, जिस पर Search your name Electoral Roll बटन पर क्लिक कर देखी जा सकती है
ये भी पढ़ें : Chitrakoot : जानें कौन किन सीटों पर कितने वोटों से जीता चुनाव 2017 विधानसभा चुनाव
मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र स्थिति ( Chitrakoot Polling Stations ,Polling Booths 2021-22 )
मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र मेेें 300 मतदान केंद्र है व 416 मतदेय स्थल है। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मेें 307 मतदान केंद्र व 446 मतदेय स्थल है।
मतदेय स्थलों की सूची 2021-22 | जिला चित्रकूट ( Chitrakoot Polling Stations Download Link )
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 2 विधानसभा ( जिला चित्रकूट) के मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशित सूची
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें