क्या कहता है मेरठ जिले की मेरठ कैंट विधानसभा सीट ( Meerut Cantt Assembly Seat ) का जातीय समीकरण, किसका होगा राजतिलक ?
जैसे जैसे हमारी पश्चिमी उत्तरप्रदेश की चुनावी यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही हमारे पास रोचक तथ्य निकल कर आ रहे हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धड़कन है जिला मेरठ यहां 7 विधानसभा सीटें हैं मौजूदा समय में 6 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी काबिज है ।
सभी पार्टियां वैसे तो महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे तो उठा रही । लेकिन हकीकत तो यही है की जो भी पार्टी जातीय समीकरण साधने में कामयाब होगी सत्ता उसकी ही होगी । आइए बात करते हैं मेरठ कैंट विधानसभा सीट की
क्या कहता है इस सीट का जातीय समीकरण ।
इस सीट पर लगभग 4 लाख 20 हजार मतदाता हैं । जिनमे लगभग 34 हजार मुस्लिम मतदाता, करीब 70 हजार वैश्य, 50 हजार पंजाबी, दलित 40 हजार, मुस्लिम 25 हजार, जाट 15 हजार समेत कई बिरादरियों की संख्या प्रभावी है । दलित-मुस्लिम और जाट फैक्टर बड़ा फर्क पैदा करता है ।
अब बात 2017 के चुनावों की
साल 2017 के यूपी विधानसभा के चुनाव में मेरठ कैंट सीट ( Meerut Cantt Assembly Seat ) पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी । यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल कुल 76,618 मतों से विजयी हुए थे । मेरठ कैंट विधानसभा सीट की जनता से सत्यप्रकाश अग्रवाल को 1,32,284 वोट मिले थे । वहीं बसपा के सतेंद्र सोलंकी 55,666 वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे थे । इसके साथ ही कांग्रेस के रमेश धींगड़ा 39,575 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे।
कुल मतदाताओं की संख्या 401849 थी । जिनमे 218175 पुरुष 183627 महिला मतदाता थी । 129164 पुरुष ,107205 महिला मतदाताओं ने वोट किया था।
वोट प्रतिशत 58.98 था । वहीं पोलिंग बूथ की संख्या 403 थी । जबकि कुल उम्मीदवारों की संख्या 14 थी ।
2012 के चुनावों में क्या हाल था इस सीट का अब वो भी देख लेते हैं
2012 के चुनाव के चुनाव में लड़ाई काफी कठिन थी । लेकिन फिर भी बीजेपी के सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बीएसपी के सुनील कुमार वाधवा को 3613 वोट से हराया था । इस चुनाव में सत्यप्रकाश अग्रवाल को 70820 वोट मिले थे । जबकि सुनील कुमार को 67202 वोट मिले थे । साल 2012 में 28 प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमे 1 महिला प्रत्याशी भी थी ।
कुल पोलिंग बूथ 338 थे । जबकि वोट प्रतिशत 58.62 था ।
उस साल 346745 मतदाता थे । जिनमे 187824 पुरुष और 158882 महिला मतदाता थे । 111962 पुरुष और 90994 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ।
Article : Amitosh Upadhyay
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें