Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Elections News 2022

क्या कहता है मेरठ जिले की मेरठ कैंट विधानसभा सीट का जातीय समीकरण, किसका होगा राजतिलक

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Meerut Cantt Assembly Seat

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Meerut Cantt Assembly Seat

क्या कहता है मेरठ जिले की मेरठ कैंट विधानसभा सीट ( Meerut Cantt Assembly Seat )  का जातीय समीकरण, किसका होगा राजतिलक ?

जैसे जैसे हमारी पश्चिमी उत्तरप्रदेश की चुनावी यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही हमारे पास रोचक तथ्य निकल कर आ रहे हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धड़कन है जिला मेरठ यहां 7 विधानसभा सीटें हैं मौजूदा समय में 6 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी काबिज है ।

सभी पार्टियां वैसे तो महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे तो उठा रही  । लेकिन हकीकत तो यही है की जो भी पार्टी जातीय समीकरण साधने में कामयाब होगी सत्ता उसकी ही होगी । आइए बात करते हैं मेरठ कैंट विधानसभा सीट की
क्या कहता है इस सीट का जातीय समीकरण ।

इस सीट पर लगभग 4 लाख 20 हजार मतदाता हैं । जिनमे लगभग 34 हजार मुस्लिम मतदाता, करीब 70 हजार वैश्य, 50 हजार पंजाबी, दलित 40 हजार, मुस्लिम 25 हजार, जाट 15 हजार समेत कई बिरादरियों की संख्या प्रभावी है । दलित-मुस्लिम और जाट फैक्टर बड़ा फर्क पैदा करता है ।

अब बात 2017 के चुनावों की

साल 2017 के यूपी विधानसभा के चुनाव में मेरठ कैंट सीट ( Meerut Cantt Assembly Seat ) पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी । यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल कुल 76,618 मतों से विजयी हुए थे । मेरठ कैंट विधानसभा सीट की जनता से सत्यप्रकाश अग्रवाल को 1,32,284 वोट मिले थे । वहीं बसपा के सतेंद्र सोलंकी 55,666 वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे थे । इसके साथ ही कांग्रेस के रमेश धींगड़ा 39,575 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे।

कुल मतदाताओं की संख्या 401849 थी । जिनमे 218175 पुरुष 183627 महिला मतदाता थी ।   129164 पुरुष ,107205 महिला मतदाताओं ने वोट किया था।

वोट प्रतिशत 58.98 था । वहीं पोलिंग बूथ की संख्या 403 थी । जबकि कुल उम्मीदवारों की संख्या 14 थी ।

2012 के चुनावों में क्या हाल था इस सीट का अब वो भी देख लेते हैं

2012 के चुनाव के चुनाव में लड़ाई काफी कठिन थी । लेकिन फिर भी बीजेपी के सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बीएसपी के सुनील कुमार वाधवा को 3613 वोट से हराया था ।  इस चुनाव में सत्यप्रकाश अग्रवाल को 70820 वोट मिले थे । जबकि सुनील कुमार को 67202 वोट मिले थे । साल 2012 में 28 प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमे 1 महिला प्रत्याशी भी थी ।

कुल पोलिंग बूथ 338 थे । जबकि वोट प्रतिशत 58.62 था ।

उस साल 346745 मतदाता थे ।  जिनमे 187824 पुरुष और 158882 महिला मतदाता थे  ।  111962 पुरुष और 90994 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ।

 

Article : Amitosh Upadhyay

Uttar Pradesh News  उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए   Uttar Pradesh News  को Twitter पर फॉलो करें

Related posts

UP Election 2022 : मानिकपुर विधानसभा चुनाव 2022 नतीजे

Anil Tiwari
3 years ago

UP Election 2022 : धौरहरा विधानसभा चुनाव 2022 नतीजे

Anil Tiwari
3 years ago

UP Election 2022 : कुन्दरकी विधानसभा चुनाव 2022 नतीजे

Anil Tiwari
3 years ago
Exit mobile version