यूपी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। मिर्जापुर जिला में मड़िहान थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास आज सुबह तड़के एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है।
- पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- वहीं हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री एवं मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल, पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने के बाद प्रदर्शन और हंगामा समाप्त करवाया।
- पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
- हालांकि अभी आधिकारिक रूप से 10लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा पतेर गांव निवासी राधेश्याम पटेल के छोटे भाई गोपाल की पुत्री सीमा के एक वर्षीय पुत्र शुभम का सोमवार को शीतलाधाम मंदिर में मुण्डन कराया जाना था।
- गोपाल का पुत्र आनन्द पटेल घर से ट्रैक्टर-ट्राली में अपनी मां रन्नोदेवी (45), बहन हेमलता (21), सुषमा(23) और बड़ी मां सविता(50), पुत्र अखिलेश (18), पुत्री गुड़िया (14), नेहा (15),रीना (12) व पड़ोसी मुन्नू देवी (65), उसकी बहू मंजू देवी (40), श्यामजी यादव (7), सोनभद्र के घोरावल निवासिनी सविता की मां कलावती(70) व पटेवर निवासी बहन अनीता को लेकर विसुनपुर स्थित गोपाल की पुत्री सीमा व उसके पुत्र शुभम को लेने जा रहे थे।
- अभी ट्रैक्टर तिसुही गांव के पास पहुंचा होगा कि सोनभद्र की तरफ से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर पटरी पर स्थित जामुन के पेड़ में धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर से जा भिड़ा।
- हादसे में ट्रैक्टर पर सवार आठ लोगों के साथ ही ट्रक चालक मुरादाबाद निवासी मो. युनूस (40) की मौके पर ही मौत हो गयी।
- वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गए।
- सभी को मड़िहान सीएचसी ले जाया गया।
- यहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
- वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार कर मण्डलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
- इनमें गंभीर रूप से घायल नेहा की उपचार के दौरान मण्डलीय अस्पताल में मौत हो गयी।
- दो अन्य की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
- सविता (50),पुत्र अखिलेश (18), पुत्री गुड़िया(14),नेहा (15) व पड़ोसी मुन्नू देवी (65) उसकी बहू मंजू देवी(40), श्यामजी यादव (7), सोनभद्र के घोरावल निवासिनी सविता की मां कलावती(70) व पटेवर निवासी बहन अनीता की मौत हो गयी।
इनका कराया जा रहा है उपचार
- रन्नोदेवी(45), बहन हेमलता(21), सुषमा (23), बड़े पिता की पुत्री रीना (12),ट्रैक्टर चालक आनन्द (26), ट्रक चालक मुरादाबाद जिले के अब्दुल्लापुर उदयवीर निवासी मो. उमर(30) व खलासी नूर मुजस्सीम(35) का इलाज मण्डलीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें