झाँसी नगर से लगे हुए नगर निगम के वार्ड क्रमांक 10 नैनागढ़ प्रथम का हाल एकदम बदहाल हो चुका है. यह छेत्र सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से आज भी कहीं न कहीं अछूता रह गया है. इस समस्या का कोई निदान न होने से यहां रहने वाले लोग भी अब थक के हार मान चुके है.

जाने क्या है पूरा मामला:

जब यहाँ के पार्षद पुष्पेंद्र यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि झाँसी नगर निगम हमारे वार्ड में भेदभाव जैसा काम कर रहा है. कई बार सड़क, नाली और श्मशान घाट के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ.

यहां जनता को मूलभूत समस्याएं नहीं मिल पा रही. बरसात के दिनों में तो यहां का हाल एकदम बदहाल रहता है और इससे सड़कों पर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

देखें पूरा वीडियो:

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9f7t7xRC6AI&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/BeFunky-collage-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वहीँ श्मशान घाट की स्थिति भी जर्जर हालत में है और नगर निगम इस पर कोई ध्यान नही देता जब से यहां के लोगों के मुताबिक जब से श्मशान घाट का निर्माण हुआ तब से लेकर अभी तक उसकी कोई देखभाल भी नहीं हुई है. वहीँ छुट्टा जानवरो को भी इसी श्मशान घाट में बंद कर दिया जाता है जिससे यहाँ गन्दगी का भी अम्बार लगा हुआ है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें