फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र जिला उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित है और यह उत्तर में गंगा और दक्षिण में यमुना दोनों नदियों के तट पर बसा है. फतेहपुर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय फतेहपुर में है. यह शहर इलाहबाद और कानपुर के बीच में है.

फतेहपुर पुराणों में भी वर्णित है. भितौरा और असानी के घाट पुराणों में पवित्र बताये गये हैं क्योंकि वहां ऋषि भीगू का वास था. वैदिक काल में इसे अंतर्देश भी कहा जाता था, जिसका मतलब है ऐसा उपजाऊ क्षेत्र जो दो नदियों के बीच में बसा हो. बाद में इसे मध्यदेश भी कहा जाने लगा.

फतेहपुर का उत्तरी भाग अवधी संस्कृति से प्रभावित है और दक्षिणी भाग में बुंदेलखंड का प्रभाव है. यहाँ कई प्रकार की कलाएं विकसित हैं, जैसे; परंपरागत गायन (कजरी, झुला, भजन, दादरा, चैती).यह जिला पंडिंत नत्थू राम वैद्य का घर रहा है जो गायन की इस कला से जुड़े थे और उनके बाद उनके पोते दीपक शिवहरे उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. दीपक पुरे जिले के एकलौते सारंगी वादक हैं.

फतेहपुर से 25 किलोमीटर दूर रेंह में कुछ पुरातात्विक चीज़ें मिली हैं और वैज्ञानिकों का अनुमान है  की ये 800 ई० के सामान, जिसमें से सिक्के, इंटें और मूर्तियाँ शामिल हैं. इसका इतिहास मुग़ल काल से भी जुड़ा हुआ है. औरंगजेब ने यही पे अपने राजकुमार भाई शाह शुजा को मारा था और इसी ख़ुशी में यहाँ एक बाग़ और सराय बनवाया था.

फतेहपुर 4,152 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 2011 में हुई जनगणना के अनुसार यहाँ की जनसँख्या 2,632,733 है, जिसमें से 51% पुरुष और 49% महिलाएं हैं. यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 907 महिलाएं हैं. यहाँ की औसत साक्षरता दर 77.69% है. यहाँ पुरुष साक्षरता दर 83.06% है और महिला साक्षरता दर 71.82% है. चुनाव समिति की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार यहाँ मतदाताओं की कुल संख्या 1,536,621 है, जिसमें से 844,959 पुरुष और 691,662 महिला मतदाता हैं.

2014 में यह सीट भाजपा के पास आई और भाजपा नेता निरंजन ज्योति यहाँ के सांसद बने.

फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधान सभा क्षेत्र आते हैं;

जहनाबाद

बिन्दकी

फतेहपुर

अयाह शाह

हुसैनगंज

खागा- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

फतेहपुर 1957 के चुनाव से पहले ही लोक सभा का निर्वाचन क्षेत्र बना था. इसलिए यहाँ पहले लोकसभा चुनाव 1957 में ही हुए थे. पहले ही चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और कांग्रेस के नेता अंसार हर्वानी फत्तेहपुर के पहले सांसद बने.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

अगले चुनाव में निर्दलीय नेता गौरी शंकर कक्कर ने इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमाया.

1967 में कांग्रेस ने दोबारा यहाँ वापसी की और कांग्रेस के संत बक्स सिंह २ बार लगातार इस सीट पर सांसद रहे. 1977 में भारतीय लोकदल ने इस सीट पर अपना अधिपत्य स्थापित किया. इस बार यहाँ के सांसद बने बशीर अहमद जो बस एक बार ही यहाँ जीते.

1978 में जनता पार्टी के सायेद लियाक़त हुसैन ने भरी मतों से यहाँ जीत हासिल की और यहाँ की सांसद की कुर्सी पर बैठे.

1980 में फिर से कांग्रेस ने दोबारा यहाँ जीत हासिल की और कांग्रेस के हरी कृष्णा शास्त्री यहाँ के सांसद बने. शास्त्री यहाँ 2 बार लगातार जीते.

1989 से जनता दल के विश्वनाथ प्रताप सिंह लगातार 2 बार इस सीट से जीते और यहाँ के सांसद रहे.

1996 में विश्वम्भर प्रसाद निषाद बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर इस सीट से जीते. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार पटेल ने यहाँ जीत हासिल की और लगातार 2 बार इस सीट से सांसद रहे.

2004 में बहुजन समाज पार्टी के महेंद्र प्रसाद निषाद फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से जीते. 2009 में समाजवादी पार्टी के राकेश सचान यहाँ के सांसद बने.

2014 में यह सीट भाजपा के पास आई और भाजपा नेता निरंजन ज्योति यहाँ के सांसद बने. अभी वे ही यहाँ के वर्तमान सांसद हैं.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

लोकसभा वर्ष से वर्ष तक नाम पार्टी
दूसरी 1957 1962 अंसार हर्वानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
तीसरी 1962 1967 गौरी शंकर कक्कड़ निर्दलीय
चौथी 1967 1971 संत बक्स सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पांचवी 1971 1977 संत बक्स सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
छठवीं 1977 1978 बशीर अहमद भारतीय लोकदल
उपचुनाव 1978 1980 सयेद लियाक़त हुसैन जनता पार्टी
सातवीं 1980 1984 हरी शंकर शास्त्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(इंदिरा)
आठवीं 1984 1989 हरी शंकर शास्त्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नौवीं 1989 1991 विश्वनाथ प्रताप सिंह जनता दल
दसवीं 1991 1996 विश्वनाथ प्रताप सिंह जनता दल
ग्यारहवीं 1996 1998 विश्वम्भर प्रसाद निषाद बहुजन समाज पार्टी
बारहवीं 1998 1999 अशोक कुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी
तेरहवीं 1999 2004 अशोक कुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी
चौदहवीं 2004 2009 महेंद्र प्रसाद निषाद बहुजन समाज पार्टी
पंद्रहवीं 2009 2014 राकेश सचान समाजवादी पार्टी
सोलहवीं 2014 अब तक निरंजन ज्योति भारतीय जनता पार्टी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें