गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश का एक उपनगर है. यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग है और इसका प्रशासनिक मुख्यालय ग्रेटर नॉएडा में है. ग्रेटर नॉएडा टेक्निकल शिक्षा और औद्ध्योगिक प्रसार का केंद्र बन चुका है. देश के 2 बड़े राज्यमार्ग नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे यहाँ से हो कर गुज़रते हैं. गौतम बुद्ध नगर सितम्बर 1997 में गाज़ियाबाद और बुलन्दशहर के कुछ भागों को मिला कर के बनाया गया था. पर इसे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 2009 के चुनाव से पहले बनाया गया. वैसे तो यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है, पर यहाँ रोज़ी रोटी का जरिया औद्ध्योगिक कारखाने, टेक्निकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की नौकरी ही है. इस क्षेत्र में कई देशी और विदेशी बड़ी कम्पनियां हैं.

गौतम बुद्ध नगर का यशस्वी इतिहास त्रेतायुग यानि रामायण काल से जुडा हुआ है. रावण के पिता, विसेस्व ऋषि का जन्म यहाँ बिसरख में हुआ था. द्वापरयुग यानि महाभारत काल में यहीं पे द्रोणाचार्य का आश्रम हुआ करता था जहाँ कौरवों और पांडवों ने अस्त्र शास्त्र की प्रशिक्षण लिया था. द्रोणाचार्य का शिष्य एकलव्य इसी क्षेत्र से था.

इस क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता के संघर्ष में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. श्री गोपी चाँद, श्री राम नाथ, श्री हरसरन सिंह कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हैं. नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पे बसे गाँव नाल्गार में ही भागता सिंह, सुख देव, और राजगुरु छिपे और विधान सभा में बम विस्फोट की योजना यहीं पे बनाई थी.

गौतम बुद्ध नगर 1442 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. और यहाँ की जनसँख्या 1,648,115 है, जिसमें से 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं. चुनाव समिति की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार यहाँ 1,522,397 मतदाता हैं. जिसमें से 845,201 पुरुष मतदाता और 677,196 महिला मतदात हैं. यहाँ की साक्षरता दर 80.10% हैं. इस शहर में 88.06% पुरुष पढ़े लिखे और 70.80% महिलाएं पढ़ी लिखी हैं. यहाँ प्रति 1000 पुरुषों में 852 महिलाएं हैं.

महेश शर्मा

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””] भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र भाटी को हरा कर यहाँ के सांसद बने और तब से ये ही गौतम बुद्ध नगर का लोक सभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. [/penci_blockquote]

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से 1 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है;

नॉएडा

दादरी

जेवर

सिकंदराबाद

खुर्जा- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित.

गौतम बुद्ध नगर में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बनने के बाद 2009 में पहली बार लोक सभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महेश शर्मा को हरा कर बहुजन समाज पार्टी के सुरेन्द्र सिंह नागर यहाँ के पहले सांसद बने. अब ये समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. ये 2 बार उत्तर प्रदेश में ऍम.एल.ए. भी रहे हैं. 2009 से 2014 तक नागर कृषि समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.

सोलहवें लोकसभा चुनाव, जो की गौतम बुद्ध नगर  में दूसरा था, में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र भाटी को हरा कर यहाँ के सांसद बने और तब से ये ही गौतम बुद्ध नगर का लोक सभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े महेश शर्मा राज्य के सांस्कृतिक मंत्री हैं और स्वतंत्र भार संभल रहे हैं. शर्मा पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. ये नॉएडा में विधान सभा के सदस्य भी रहे हैं.

लोकसभा वर्ष से वर्ष तक नाम पार्टी
पंद्रहवीं 2009 2014 सुरेन्द्र सिंह नगर बहुजन समाज पार्टी
सोलहवीं 2014 अब तक डॉ महेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें