Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh Lok Sabha

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र : जानिए, मोहनलालगंज ( Mohanlalganj ) लोकसभा सीट का इतिहास

लखनऊ डिवीज़न का हिस्सा मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र, अपने जिले का मुख्यालय है. यहाँ एक ग्राम पंचायत भी है. लखनऊ और उन्नाव दोनों ही शहर मोहनलालगंज से सटे हुए हैं. हिंदी यहाँ के आम भाषा है. इसके अंतर्गत 73 पंचायत आते हैं.

यहाँ के कलिश्वरी देवी मंदिर में 1800 साल पुरानी मूर्ति है. इस गाँव में एक कुआँ है जिसके बारे में कहा जाता है की यह प्राचीन काल का सैकड़ों साल पुराना कुआँ है. पुरातत्विक उत्खनन में यहाँ 3000 साल पुरानी सभ्यता के प्रमाण मिले हैं. वैसे तो इस क्षेत्र में प्रकृति और संस्कृति का भंडार है पर यहाँ की मुख्य समस्या पतली सड़कें जो अब बहुत खराब हालत में पहुँच चुकी हैं. यहाँ पर स्ट्रीट लाइट, खाने और सुरक्षा की भी व्यवस्था सही नहीं है. मोहनलालगंज देश के 250 सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

मोहनलालगंज के ही विधान सभा क्षेत्र बक्षी का तालाब से लगभग 10 किलोमीटर अन्दर स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर है जो हिन्दू धर्म में श्रद्धेय है और बहुत पुराना पर्यटन स्थल है.

लखनऊ से जुड़े इस क्षेत्र की जनसँख्या 406,696 है. जिसमें से 213,815 पुरुष और 192,881 महिलाएं हैं. पिछड़ा इलाका होने के बावजूद यहाँ का लिंगानुपात बड़े शहरों से भी अच्छा है. यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 906 महिलाएं हैं. और यहाँ की औसत साक्षरता दर भी बहुत अच्छी; 80% है. चुनाव आयोग की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,500,237 है. इसमें से 804,961 पुरुष मतदाता और 695,276 महिला मतदाता हैं.

2014 में बहुजन समाज पार्टी के आर.के. चौधरी को हरा कर भाजपा के नेता कौशल किशोर मोहनलालगंज के सांसद की कुर्सी पर बैठे और अभी वे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2014 में बहुजन समाज पार्टी के आर.के. चौधरी को हरा कर भाजपा के नेता कौशल किशोर मोहनलालगंज के सांसद की कुर्सी पर बैठे और अभी वे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.[/penci_blockquote]

मोहनलालगंज के लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं;

सिधौली

मलीहाबाद

बक्षी का तालाब

सरोजिनी नगर

मोहनलालगंज
इस क्षेत्र में पहले लोकसभा चुनाव 1962 में हुए. इस आम चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गंगा देवी यहाँ की पहली सांसद बनी. गंगा देवी 3 बार लगातार इस सीट से जीतीं. पर 1977 में उन्हें भारतीय लोक दल के राम लाल कुरील से करारी हार मिली.

1980 में राम लाल कुरील कांग्रेस के कैलाश पति से हार गये. और कैलाश पति मोहनलालगंज के तीसरे सांसद बने.

इसके बाद फिर से कांग्रेस ने ही यहाँ अपनी जीत का डंका बजाया कांग्रेस नेता जगन्नाथ प्रसाद यहाँ के सांसद की कुर्सी पर बैठे. ये कांग्रेस की आखिरी जीत थी इस क्षेत्र में.

1989 में जनता दल के सरजू प्रसाद ने यहाँ की कमान संभाली.

1991 में भारतीय जनता पार्टी के छोटे लाल ने जीत कर यहाँ का प्रतिनिधित्व किया.

छोटे लाल के बाद भाजपा की ही दूसरी नेता पूर्णिमा वर्मा यहाँ की सांसद बनी.

इसके बार लगातार 4 बार समाजवादी पार्टी ने यहाँ अपनी दावेदारी सिद्ध की. और क्रमशः 2 बार रीना चौधरी, 1 बार जय प्रकाश और 1 बार सुशीला सरोज यहाँ की सांसद बनी. सुशीला सरोज जय प्रकाश, जो की उस बार बहुजन समाज पार्टी से खड़े हुए थे, को हरा कर सांसद बनी थीं.

2014 में बहुजन समाज पार्टी के आर.के. चौधरी को हरा कर भाजपा के नेता कौशल किशोर मोहनलालगंज के सांसद की कुर्सी पर बैठे और अभी वे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोहनलालगंज के ही छोटे से गाँव में पैदा हुए किशोर अपने सामने अन्याय होते हुए नै देख सकते.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

लोकसभा वर्ष से वर्ष तक नाम पार्टी
तीसरी 1962 1967 गंगा देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौथी 1967 1971 गंगा देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पांचवी 1971 1977 गंगा देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
छठवीं 1977 1980 राम लाल कुरली भारतीय लोक दल
सातवीं 1980 1984 कैलाश पति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
आठवीं 1984 1989 जगन्नाथ प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नौवीं 1989 1991 सरजू प्रसाद सरोज जनता दल
दसवीं 1991 1996 छोटे लाल भारतीय जनता पार्टी
ग्यारहवीं 1996 1998 पूर्णिमा वर्मा भारतीय जनता पार्टी
बारहवीं 1998 1999 रीना चौधरी समाजवादी पार्टी
तेरहवीं 1999 2004 रीना चौधरी समाजवादी पार्टी
चौदहवीं 2004 2009 जय प्रकाश समाजवादी पार्टी
पंद्रहवीं 2009 2014 सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी
सोलहवीं 2014 अब तक कौशल किशोर भारतीय जनता पार्टी

Related posts

आंवला लोकसभा क्षेत्र : जानिए, आंवला ( Aonla ) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago

सीतापुर :- लहरपुर में मां दुर्गा की भावय शोभा यात्रा निकाली गई

UPORG Desk
11 months ago

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र : जानिए, बिजनौर ( Bijnor ) लोकसभा सीट का इतिहास

Desk
6 years ago
Exit mobile version