सहारनपुर डिवीज़न का मुज़फ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र जिला उत्तर प्रदेश का तीसरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इस क्षेत्र में गन्ने की भरी उपज के कारण इसे भारत का चीनी का कटोरा भी कहते हैं. यह गंगा-यमुना के उपजाऊ दोआब क्षेत्र में स्थित है और देश की राजधानी दिल्ली के बहुत करीब होने की वजह से यह उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित और समृद्ध शहर है. मुजफ्फरनगर अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है. यह शहर दिल्ली मुंबई औद्द्यौगिक गलियारा और अमृतसर दिल्ली कोलकाता औद्द्यौगिक गलियारा का अंश है. यह दिल्ली-हरिद्वार/देहरादून राजमार्ग-58 के बीच में ही स्थित है.

मुज़फ़्फ़रनगर सन 1633 में प्राचीन शहर सर्वात के पास सयैद मुज़फ्फर खान के द्वारा शाह जहाँ के शासन काल में बसाया गया था. ब्रिटिश काल के दौरान यह संयुक्त प्रान्त आगरा और ओउध या अवध के मेरठ डिवीज़न क अंतर्गत आता था.

2,991 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में बसा ये शहर राजधानी दिल्ली से 125 किलोमीटर और चंडीगढ़ से लगभग 200 किलोमीटर दूर है.

2011 की जनगणना के अनुसार, मुज़फ्फरनगर की जनसंख्याँ लगभग 28,29,860 है. आबादी के आधार पर मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में बारहवें स्थान पे है. यहाँ की साक्षरता दर 80.99% है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 85.82% व महिला साक्षरता दर 75.65% है. भारत के चुनाव कमीशन के 2009 की रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में मतदाताओं की संख्या 1,370,117 है, जिनमें 751,324 पुरुष मतदाता और 618,793 महिला मतदाता हैं.

मुज़फ्फरनगर के तत्कालीन सांसद भारतीय जनता पार्टी के संजीव बाल्यान हैं

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मुज़फ्फरनगर के तत्कालीन सांसद भारतीय जनता पार्टी के संजीव बाल्यान हैं[/penci_blockquote]

मुज़फ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं-

बुधना

चरथावल

मुज़फ्फरनगर

खतौली

सरधना

1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में अलग अलग क्षेत्रों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हिरा वल्लभ त्रिपाठी, सुन्दर लाल, और अजित प्रसाद पहले सांसद बने.

1957 में दुसरे और 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ही सुमत प्रसाद ने जीत हासिल की और 2 बार लगातार मुज़फ्फरनगर के सांसद बने.

चौथे लोकसभा में कम्युनिस्ट पार्टी के लताफत अली खान और अगले चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी के ही विजयपाल सिंह विजयी हुए.

1977 में पांचवे लोकसभा चुनाव हुए जिसमें भारतीय लोक दल की टिकट पर सईद मुर्तजा मुज़फ्फरनगर के सांसद बने.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

1980 के चुनावों में जनता पार्टी (सेक्युलर) के घयूर अली खान में इस सीट पे कब्ज़ा जमाया पर 1984 में जनता पार्टी के हाथ से यह सीट निकल गयी और कांग्रेस के धरमवीर त्यागी क पास चली गयी.

1989 के चुनाव में जनता दल के मुफ़्ती मोहम्मद सईद मुज़फ्फरनगर के सांसद बने.

1991 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहाँ अपनी जीत दर्ज की और भाजपा के नरेश कुमार बालियाँ सांसद बने. भाजपा लगातार 3 बार यहाँ जीती और नरेश कुमार के बाद 2 बार सोहन वीर सिंह ने मुज़फ्फरनगर की कमान संभाली.

इसके बाद 1999 में समाजवादी पार्टी के मुनव्वर हसन मुज़फ्फरनगर के सांसद बने  और इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के कादिर राणा ने यह पद संभाला.

मुज़फ्फरनगर के तत्कालीन सांसद भारतीय जनता पार्टी के संजीव बाल्यान हैं, जिनका कार्यकाल 2019 में समाप्त होगा. संजीव 2014 से 2017 तक जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्य मंत्री भी रहे. बाल्यान 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगों के अभियुक्त हैं पर उन्होंने इन दंगों में किसी भी तरह की भागीदारी से इंकार किया है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

लोकसभा वर्ष सांसद पार्टी
पहला 1952 हिरा वल्लभ त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
दूसरा 1957 सुमत प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
तीसरा 1962 सुमत प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौथा 1967 लताफत अली खान कम्युनिस्ट पार्टी
पांचवा 1971 विजय पाल सिंह कम्युनिस्ट पार्टी
छठवां 1977 सईद मुर्तजा भारतीय लोक दल
सातवां 1980 घयूर अली खान जनता पार्टी (सेक्युलर)
आठवां 1984 धरमवीर सिंह त्यागी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नौवां 1989 मुफ़्ती मोहम्मद सईद जनता दल
दसवां 1991 नरेश कुमार बालियाँ भारतीय जनता पार्टी
ग्यारहवां 1996 सोहन वीर सिंह भारतीय जनता पार्टी
बारहवां 1998 सोहन वीर सिंह भारतीय जनता पार्टी
तेरहवां 1999 एस सैदुज्ज़मन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौदहवां 2004 मुनव्वर हसन समाजवादी पार्टी
पन्द्रहवां 2009 कादिर राणा बहुजन समाज पार्टी
सोलहवां 2014 संजीव बाल्यान भारतीय जनता पार्टी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें