- अपनी माँगो को लेकर जिले के कोटेदार बैठे धरने पर।
- कोटेदारो ने लगाया आरोप 500 रूपये प्रतिमाह देते है ग्रामीण पर्यवेक्षक को हस्ताक्षर करने का।
- कोटेदारों ने विभागीय जिम्मेदारों पर लगाया गम्भीर आरोप।
- कोटे के राशन उठान से लेकर बाटने तक में जिम्मेदार करते है पैसे की वसूली।
- कोटेदारों का आरोप रजिस्टर में लिखने के लिए भी अधिकारी लेते है पैसा।
- आरोप है कि पैसा न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की देते है धमकी।
- प्रति कोटेदार जिम्मेदार लेते है 15सौ से 10हजार रूपये प्रति माह।
- जिले में है करीब 1250कोटेदार।
- जिलापूर्ति अधिकारी का बयान कोटेदार करे लिखित शिकायत जाँच कर दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Siddharth Nagar News
वरुण गाँधी का CM योगी को भेजा गया पत्र, बना राजनैतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र
Live: UP की कानून व्यवस्था बेहतर राज्यों में से एक- CM योगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें