- लम्भुआ ब्लाक में अविश्वास के खेल में BJP की जीत, SP चारों खानें चित
- लम्भुआ ब्लाक में अविश्वास के खेल में आखिरकार सत्ता का जादू चला और विपक्ष चारों खानें चित हो गया।
- विपक्ष की इस हार में सपा की ओर से लम्भुआ के एक पूर्व विधायक एवं उनके क़रीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की जमकर छीछालेदर हुई।
- सोमवार लम्भुआ ब्लाक पर प्रमुख पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर चहलकदमी थी।
- प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कुल 88 सदस्यों में से 66 सदस्यों ने वोट डालें।
- कुल पड़े वोटों में बीजेपी की सुनीता चौरसिया को 64 और सपा की मीना यादव को 2 वोट मिले।
- आज के इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए एसडीएम लम्भुआ डॉ रमेश कुमार शुक्ला को नोडल अफसर बनाए गया था।
- इनके साथ में प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय भी मौजूद थे।
- सुरक्षा की दृष्टि से 1 बटालियन पीएसी, तीन थानों के कोतवाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वीडीओ, राजस्व कर्मी लगाए गए थे।