- स्याना क्षेत्र में किडनैपिंग के बाद बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है।
- बुगरासी गावं मे बैगन के खेत में बच्चे का शव मिला था।
- नाबालिक बच्चे की चाकू और ईंट से मारकर हत्या की गई थी।
- पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले मृतक बच्चे के पिता का गांव के आरिफ युवक से झगड़ा हुआ था।
- झगड़े में फैसले के नाम पर मृतक के पिता ने आरिफ से एक लाख रुपये लिए थे।
- इसी रंजीश को मानते आरिफ ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नाबालिग बच्चे हत्या की थी।
- पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- स्याना के बुगरासी क्षेत्र का मामला।