- उपचार कराने गए गरीब किसान की विद्युत करन्ट से चिपकने से मौत ।
- हथगाम थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध दांत का उपचार कराने गये ।
- जहां बृद्ध के विद्युत करन्ट लग जाने से मौत हो गई।
- परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।
- बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत पलिया गांव निवासी मैकू (60) पुत्र पित्तन का दांत रात में दर्द कर रहा था।
- दांत दर्द से बेचैन होने के कारण आज प्रातः अपने गांव से छिवलहा दंत चिकित्सक के यहां उपचार कराने छिवलहा गये हुए थे।
- दंत चिकित्सक सुबह नहीं मिले तो इन्तजार करने के उद्देश्य से दंत चिकित्सक के दुकान के सामने चाय की बन्द दुकान पर बैठने की कोशिश करते समय चाय की दुकान के टीन सेट के पोल को पकड़ते ही विधुत करन्ट के कारण पोल में चिपक गये ।
- कुछ ही देर में मौत हो गयी।
- लुढ़कते ही दर्शकों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
- तभी कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दे कर बुला लिया।
- परिजनों के पहुंचते ही देखा तथा कोहराम मच गया।
- परिजनों ने बताया कि मृतक के फूलचंद्र व मूलचंद्र दो बेटे हैं।
- दोनों बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं।
- इनके पास एक बीघा स्वयम व दो बीघा पट्टे की भूमि है।
- मृतक के बड़े बेटे फूलचंद्र की पत्नी की मौत होने के बाद उनके पुत्र गण अरविंद 12वर्ष , अर्जुन 10वर्ष ,अरुण 9वर्ष व अनुज 7वर्ष चारों व पत्नी एक साथ घर पर रहते रहे।
- स्वयं खेती किसानी करते रहे है।