- शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान
- दाढ़ी रखना सुन्नत है, लेकिन दाढ़ी रख कर मुछें न रखना सुन्नत नहीं है।
- दाढ़ी रखकर मूंछ न रखने से शक्ल डरावनी होती है।
- बगैर मुछों के दाढ़ी रखने वाले मुसलमान कट्टरपंथी होते हैं।
- ऐसे ही कुछ चेहते आतंक की पहचान बन गए हैं।
- दुनिया ख़ौफ़ज़ादा है, बगैर मुछों के दाढ़ी ख़ौफ़ पैदा करती है।
- बगैर मूछों के दाढ़ी हो, वो गैर शरई है।
- कट्टरपंथी मुल्ला शरीयत का सहारा लेकर फतवे दे रहे।
- लोगों की ज़ाती ज़िन्दगी में फ़तवे दिया करते हैं।
- इससे इस्लाम का कोई लेना देना नहीं है।
- बिंदी लगाना, मांग भरना औरतों की सुहाग की निशानियां है।
- ये पवित्र प्रथा कभी हराम नहीं हो सकती।
- फतवे देने वाले मुल्लाओं के खिलाफ केस दर्ज हो।
- देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
- संविधान, भारतीय कानून हटकर कानून बनाना चाहते हैं।
- ISIS के झंडे लेकर लोग जिहाद फैलाना चाहते हैं।
- कट्टरपंथी मुल्ला, मुसलमान कश्मीर में दिखाई दे रहे।
- भारत में ऐसे मुल्ला मौलानाओं की नहीं चलेगी।
- कट्टरपंथियों की इस्लामिक हुक़ूमत स्थापित करने की चाह है
- भारत में एक बड़े खून खराबे की ओर इशारा कर रही है
- कट्टरपंथी मुल्लाओं पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी।
- वसीम रिजवी कट्टरपंथी मुल्लाओं पर जमकर बरसे।
- वसीम रिजवी ने भारतीय संस्कृति की सराहना की।