Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खस्ताहाल सड़कें खुलेआम दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण

खस्ताहाल सड़कें खुलेआम दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण

खस्ताहाल सड़कें खुलेआम दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण

खस्ताहाल सड़कें दे रही खुलेआम दुर्घटनाओं को निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया गया था।

इसी क्रम में जनपद फतेहपुर की सड़कों को भी गड्ढा मुक्त अभियान के तहत कुछ हद तक गड्ढा मुक्त कर दिया गया था परंतु अब तो जिले की अधिकतम सड़के पुनः गड्ढा युक्त हो चुकी हैं बात की जाए अगर जनपद की गड्ढा युक्त सड़कों की तो बाँदा-सागर मार्ग का नाम स्वतः ही जुबान पर आ जाता है ये सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि वाहन तो दूर पैदल भी चलना इस रोड पर दूभर हो चुका है और इसी रोड पर सबसे अधिक ट्रक चलते हैं। रोड में गड्ढे हो जाने के कारण अक्सर इस रोड में दुर्घटनाएं होती रही हैं और फिर भी जिला प्रशासन थोड़ा बहुत ईंट-मिट्टी डलवा कर अपनी जिम्मेदारियों से इति श्री करता रहा है।आज इस रोड के ये हाल हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जबकि अभी तो ढंग से बरसात हुई भी नहीं है। इस रोड पर स्कूली वाहनों से बच्चे जब जाते हैं तो उनके घर वालों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं। लेकिन प्रशासन अभी तक इस रोड की मरम्मत के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर सका है। क्या कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन की नींद खुलेगी।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Fatehpur News

Related posts

अपनी वाहवाही लूटने के लिए योगी सरकार झूठे आंकड़े और झूठे दावे जनता के सामने पेश कर रही है: महेंद्र सिंह

Desk
5 years ago

रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस फर्जी दरोगा पकड़ा है इसके पास से CBCID का फर्जी आई कार्ड मिला है युवक को GRP ने पकड़ लिया, युवक का नाम नरेश वर्मा बता रहा है जबकि CBCID के कार्ड पर नरेश सिंह दर्शाया गया है, GRP पुलिस को SP सूचना मिली थी कि एक युवक इंस्पेक्टर बनकर आम लोगो पर रोव दिखा रहा है, GRP ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version