- चेशर होम के दिव्यांगजनों ने उठाया संजू फिल्म का लुत्फ
- आज स्व. श्री राहुल गुप्ता की पुण्य स्मृति में लालबाग स्थित नावेल्टी सिनेमा में चेशर होम लखनऊ के दिव्यांगजन निवासियों ने संजू फिल्म का लुत्फ उठाया।
- संस्था के सचिव सुधीर हलवासिया ने बताया की समय-समय पर चेशर होम के दिव्यांगजन अध्यासियों को पिकनिक, मंदिर दर्शन, रेस्टोरेंट, सिनेमा आदि में आउटिंग करायी जाती है।
- इस मौके पर मौजूद नावेल्टी सिनेमा के मैनेजर श्री राजेश टण्डन का भी संस्था के सचिव सुधीर हलवासिया नेे धन्यवाद् ज्ञापित किया।