- कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी वाराणसी पहुंची।
- यूपी में गठबंधन के प्रश्न पर कहा कि यह उन लोगों का खेल है वही जाने।
- जब सब घर आकर एक जगह इकट्ठा हो जाए तो इसका मतलब जनता हमारे साथ है, मोदी जी के साथ है और इसी से घबराकर बाकी सब एक साथ आ रहे हैं।
- ऐसे लोग एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखते थे, वह आज एक जगह एक मंच पर खड़े होना चाहते हैं। कितने दिन खड़े हो पाएंगे यह देखना है।
- कश्मीर के प्रश्न पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बहुत प्रयास किया गया पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने का लेकिन वह लोग नहीं सुधरे।
- लगातार आतंकवाद होता रहा उनकी वजह से हमारा वैली बदनाम हो रहा है ।
- उनकी हरकत किसी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह घर के अंदर हो चाहे घर के बाहर हो।
- जो भी आतंक फैलाएगा या जान के लिए खतरा बनेगा या इलाके के विकास के लिए अरोड़ा बनेगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जहां आवश्यक होगा वहां।