- ई-ऑफिस के सम्बन्ध में हुई कार्यशाला।
- जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 ई-ऑफिस के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित हुई।
- ई-आफिस के फायदे बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कार्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही, सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता में बदलाव आयेगा।
- कार्यशाला में ट्रेनर वाराणसी आशुतोष राय ने जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई-आफिस के माध्यम से पेपर लेस कार्य किया जायेगा।
- उन्होंने बताया कि ई-आफिस की सहायता से सरकारी फाइलों के सचांलन की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उदे्श्य से ई-आफिस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।
- अब डिजिटल फाइले ही उपयोग में लाई जा सकेंगी।
- इस व्यवस्था के लागू होने से जहां एक ओर पत्रावलियों के निस्तारण में गति आयेगी वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यो में अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा।
- उन्होंने ई-आफिस की तकनीकि जानकारी भी दिया तथा कहा कि सभी कार्यालयों को ई-आफिस का यूजर आईडी व पासवर्ड एनआईसी द्वारा दिया जायेगा।
- इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने ई-आफिस के बारे में बेसिक जानकारी दिया।
- इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, अपर निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़िए