जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बीएसए कार्यालय पर मारा छापा। चार घण्टे तक की फाइलों की जांच। मान्यता से संबंधित फाइलों के साथ शिक्षको के वेतन, प्रसूता अवकाश समेत कई मामलों में धनउगाही की मिली थी शिकायत। बीएसए के आवास से मंगवाई गई तमाम फ़ाइल, तमाम फाइलों के निस्तारण न होने पर बीएसए को लगाई फटकार।
Ashutosh Srivastava
जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय पर मारा छापा। चार घंटे तक हुई जांच, कई फाइलों को खंगाला, बीएसए को लगाई फटकार।