जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
- न्यायालय परिसर में जिला जज अशोक कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
- सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 3209 मामलों की सुनवाई कर निस्तारण किया गया ।
- सचिव श्रीमती मधु डोगरा ने बताया कि मामलों के निस्तारण से जनता ने राहत की सांस लिया है ,
- उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व विभाग सहित कुल 3209 वादों का निस्तारण एक दिन में करके रिकॉर्ड बनाया गया।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के निर्देश पर किया गया।
- इस लोक अदालत में क्रिमिनल उपसमनीय वाद के 1466 मामलों का निस्तारण किया गया।
- जिसमें 187230 रुपए का जुर्माना वसूला गया ।
- मोटर दुर्घटना प्रति कर अधिनियम में 12 वादों का निस्तारण हुआ।
- और 4180000 रुपये का जुर्माना वसूला गया ।
- परिवार वादों के 28 मामले निस्तारित किए गए।
- एनआई एक्ट के अंतर्गत 3 वादों का निस्तारण हुआ।
- सिविलवाद के अंतर्गत 20 मुकदमों का निस्तारण किया गया।
- उत्तराधिकार प्रमाण के अंतर्गत 5641440 रुपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
- राजस्व प्रशासनिक वाद के 1173 मुकदमों का निस्तारण किया गया ।
- चकबंदी वाद के अंतर्गत 25 मुकदमों का निस्तारण किया गया ।
- बैंक एवं टेलीफोन विभाग के 507 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं 30342626 रुपए का सेटलमेंट किया गया ।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का संयोजन सचिव श्रीमती मधु डोगरा द्वारा किया गया।
- राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में एडवोकेट मीडिएटर विश्वनाथ त्रिपाठी तथा पीएलवी निरंजन प्रकाश तिवारी व राम प्रकाश पांडे का सहयोग सराहनीय रहा।
इसे भी पढ़िए