जेल में बंद बसपा नेता योगेश वर्मा ने लगाया भाजपा सरकार व जेल प्रशासन पर शोषण का आरोप,
गुर्दे में दर्द के चलते मेडिकल कॉलेज में की गई जांच के दौरान कहीं अपनी बात
मेरठ जिला कारागार में बंद बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा के गुर्दे में अचानक दर्द होने पर होने मेडिकल कॉलेज के एमआरआई विभाग में भर्ती कराया गया। उनके गुर्दे में दर्द होने के कारण अल्ट्रासाउंड हुआ। रिपोर्ट आने पर पता चला कि योगेश वर्मा के गुर्दे में पथरी है। करीब एक घटे की जांच के बाद योगेश वर्मा को वापस जिला कारागार ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार व जेल प्रशासन पर शोषण करने का आरोप लगाया।
बता दें कि एससी एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में 2 अप्रैल को मेरठ में हिंसा हुई थी। योगेश वर्मा पर हिंसा कराने का आरोप लगा था जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी के आदेश पर जिले के अलग-अलग 8 थानों में योगेश वर्मा के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हुए थे। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में आए योगेश वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार में जेल के अंदर भी लोगों का शोषण हो रहा है। खुद उनके साथ सौतेला व्यवहार बढ़ता जा रहा है। वह पिछले 15 दिन से चिल्ला रहे थे कि उनके गुर्दे में दर्द है बावजूद इसके जेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था। आज अधिक दर्द होने के कारण उन्होंने पहले जिला अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। उसके बाद जेल प्रशासन मजबूरी में मेडिकल कॉलेज लेकर आया। योगेश वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भाजपा की सरकार है, समय सबका बदलता है, जिस दिन हमारा समय बदलेगा, उस दिन सभी को सबक सिखाऊंगा। पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिली, जिस समय योगेश वर्मा एमआरआई करा रहे थे। उस समय वह अपने कई समर्थकों के साथ घिरे हुए थे। उनके परिवार के लोग भी आए हुए थे।