एक ओर अगर रेलवे की बात करें तो झांसी रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते है जिनकी सुरक्षा के लिए रेलवे ने झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ,जीआरपी सहित अन्य एजेंसियों को तैनात किया है जहाँ एक ओर यात्री को झाँसी रेलवे के सीनियर डीसीएम विपिन कुमार सिंह,इंस्फेक्टर आरपीएफए के यादव समय समय पर अभियान चलाकर जागरूक भी करते रहते है कि किसी अनजान/अवैध बेंडर से किसी भी प्रकार की खाने-पीने की चीजें न खरीदे लेकिन फिर भी महज दो माह पहले झांसी के रेलवे स्टेशन पर खुले कमसम फ़ूड प्लाजा पर रेलवे के सारे नियमो को ताक पर रखने और प्लेटफार्म पर आने वाली हर ट्रैन के एसी कोचों में खासकर अपने खाने के पैकेट के साथ अवैध बेंडरो को बेंचने देने का आरोप।
जबकि झांसी रेलवे स्टेशन में उपस्थित स्टेशन डायरेक्टर,कैटरीन इंस्फेक्टर,स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारीगण दिन-रात स्टेशन पर घूमने वाले अवैध बेंडरो को देखते रहते है, अधिकारियों पर इन पर कार्रवाई न करने का आरोप , इस समय झांसी रेलवे स्टेशन पर हर ब्रांड की पानी की बोतल,खाना सहित अन्य चीजें भरपूर भेचने का आरोप। जब पीआरओ मनोज कुमार सिंह से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चाहे जो भी फ़ूड प्लाजा हो या रेलवे का रजिस्टर स्टाल(जोकि प्लेटफार्मो पर बनी है जोकि टेंडर के माध्यम से दी जाती है) उनको रेलवे स्टेशन पर जहाँ जगह दी गई वो केवल वही अपनी खान-पान सम्बन्धित चीजे बेंच सकते है ट्रेनों के डिब्बो में जाकर नही । यह अवैध है लेकिन कमसम कंपनी अपने अवैध बेंडर दर्जनों की संख्या में हर आने जाने वाली ट्रेनों में छोड़ रहे है और झाँसी रेलवे स्टेशन परिसर में उपस्थित स्टाफ सब कुछ देखकर मूकदर्शक बना हुआ है इस वीडियो में आप साफ देखे सकते है कि कैसे कमसम का खाना एसी डिब्बे में निडरता से बेचा जा रहा है।क्या इसमें किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण है या मामला कुछ और ही है जिससे सब जानकर अधिकारी भी अनजान बने हुए है हाल ही में कुछ दिनों पहले कमसम फ़ूड प्लाजा से मसाले,पनीर इत्यादि के सैम्पल भी भरे गए थे।