फातिमा गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली ,फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज जरवल मे यूनिसेफ टीम द्वारा मिशन इंद्रधनुष व पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरुक करने का कार्य आज किया गया तथा छात्रों द्वारा रैली निकालकर जरवल में जागरूकता का संदेश दिया गया।
जरवल कस्बा के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में यूनिसेफ टीम के प्रतिनिधि अमित शर्मा द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कराने व पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरुक किया गया , जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं को कतारबद्ध कर रैली निकाली गई जिसमें “गांव गली में जाएंगे , भारत को स्वस्थ बनाएंगे” किनारे जरवल के विभिन्न गलियों में गुंजयमान रहे छात्राओं द्वारा निकाली गई ।यह रैली जरवल कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंची। जहां पर प्राचार्य श्रीमती तरन्नुम ने भी छात्राओं को आवश्यक टिप्स दिए तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला। टीम की ओर से मौजूद रविंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में टीकाकरण कराने वह पोलियो की खुराक के माध्यम से भारत को पोलियो मुक्त बनाने का संदेश दिया।