- बारात से लौट रही बोलेरो से डीसीएम की टक्कर हो गई।
- जिसमें पांच बाराती और डीसीएम चालक सहित, आठ लोग घायल हो गए।
- स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को ख़लीलाबाद ज़िला अस्पताल पहुंचाया।
- सभी घायल बाराती बस्ती ज़िले के चिरैया डाँड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
- बताया जा रहा कि बारात गोरखपुर से लौट रही थी।
- दो बारातियों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
- दो डीसीएम की टक्कर के बाद डिवाइडर तोड़कर बारातियों से भरी बोलेरो से डीसीएम टकराई थी।
- कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र के NH- 28- मगहर चौकी के सामने की घटना।