- बेटी बचाओं बेटी पढाओ’’ निःशुल्क विधिक कानूनी शिविर का आयोजन।
- सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार राज्यविधिक प्राधिकरण के तत्वावधान से जगह जगह जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा ।
- जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
- जिसमे महिलाओ पर होने वाले अत्याचार, बाल विवाह पर रोक आदि मुख्य विषय है।
- जनपद में आज बेटी बचाओं बेटी पढाओ’’ निःशुल्क विधिक कानूनी सहायता तथा लोक अदालत का महत्व/सफलता हेतु साक्षरता शिविर का आयोजन सेठ प्रभु दास निरंजन कुमार मेमोरियल इण्टर कालेज नासिरगंज में किया गया ।
- जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ सिविल जज राजवीर सिंह ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए जनता और स्कूली बच्चों से रूबरू होकर लोगों को कानूनी जानकारी दी।
- जिसमे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लम्बित भरण पोषण, वैवाहिक/परिवारिक विवाद से सम्बंधित मामले,शाप एक्ट नाप तौल,दाखिल खारिज,फौजदारी, आदि मामलो को आपसी सुलह समझौते पर निस्तारण कराकर किया जयेगा।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Shravasti News
LIVE: उद्योग लगाने की सुरक्षा गारंटी हमारी- सीएम योगी
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: तस्वीरें खड़ा कर रहीं बड़ा सवाल