- युवकों पर नाबालिग लड़की को रात के समय घर से अगवा कर जंगल में ले जाकर किया उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप ।
- दुष्कर्म के बाद लड़की को जंगल में छोड़ा।
- मामला 5 दिन होने के बाद भी थाने में पीड़िता की रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का आरोप ।
- लगातार थाने और अधिकारियो के लगा रही पीड़िता परिजनों सहित चक्कर।
- घटना बीती 16 तारिख की ।
- आज पीड़िता व् पीड़िता के परिजन सैकड़ो की संख्या में थाने पहुँचे।
- मामला हमीरपुर जनपद की कोतवाली राठ के सरसेड़ा गांव का।