- AMA के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि -मेडिकल प्रोफेशन केवल एवोकेशन या जीविकोपार्जन का साधन नहीं है।
- यह एक नोबल प्रोफेशन है जिसमें मानवता के पक्ष को प्राथमिकता दी जाती है।
- डॉक्टरों के हितों का ध्यान रखने के साथ-साथ मरीजों के, विशेषकर गरीब मरीजों के हितों को, सर्वोपरि ध्यान रखना आप सबका नैतिक दायित्व है ।
- हमारे देश में डॉक्टरों के परिश्रम और योगदान के बल पर अनेक पैमानों पर बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
- एवरेज लाइफ एक्सपेक्टेंसी अब 68 साल से अधिक हो गयी है ।
- जो कि आजादी के समय केवल 32 वर्ष थी ।
- टीकाकरण और अन्य बहुत से मानकों पर प्रभावशाली उपलब्धियां दर्ज की गयी हैं।