- खबर का असर , अवैध कब्जा ध्वस्त ।
- जनपद फतेहपुर तुरावाली के पुरवा इलाके में सरकारी जमीन पर बनी दुकानों को सरकारी अमले ने सोमवार को जमींदोज कर दिया।
- इस दौरान भारी पुलिस बल, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
- एडीएम जेपी गुप्ता के अनुसार, डीएम के आदेश के बाद सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाये गए हैं।
- बीते दिनों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले ने तूल पकड़ लिया था जो आज समाप्त हुआ ।
- बीएसए आफिस के पास जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) की जमीन पर अवैध कब्जा कर कथित सपा भूमाफिया ने दबंगई दिखाई थी ।
- जिसे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने बखूबी दिखाया।
- जिसका संज्ञान जनपद के जिलाधिकारी द्वारा लिया गया और अवैध कब्जे के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।