- शोहदों की प्रताड़ना से परेशान IIMT की छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई।
- छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
- बताया कि थाना पुलिस ने बिना कार्रवाई किये छात्रा को टरकाया।
- जिले की एन्टी-रोमियो टीम अब ठंडे बस्ते में पड़ गई है।
- एसएसपी से सुरक्षा की गुहार करने छात्रा पहुंची है।
- छात्रा ने एसएसपी को मनचलों के फोटो दिए हैं।
- गंगानगर पुलिस पर गंभीर मामला दबाने के आरोप लगाया है।
- एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने कार्यवाई के आदेश दिए हैं।