सरकारी स्कूल में अंधेरे में पढ़ रहे है बच्चे, सभी सुविधाएं बन्द, सामाजिक सारथी संस्था ने उठाई आवाज, जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेसिक शिक्षा की नींव को मजबूत कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मेरठ में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा को पलीता लगाती हुई नजर आ रही है, ताजा मामला मेरठ शहर के प्राथमिक विद्यालय कन्या ब्रहमपुरी का है, जो एक किराए के भवन में संचालित है और आज उसकी स्थिति बहुत ही खराब है, यहां मकान मालिक द्वारा रोशनी के लिए एक बने जाल को लेंटर डाल कर बंद कर दिया गया है तथा स्कूल की बिजली, पानी इत्यादि सभी व्यवस्थाएं भी बंद कर दी गई है, यहां बच्चों को बैठने के लिए एक छोटा सा कमरा है, जो कि लगभग 3 फुट गहरा है जिसे आप (अंधा कुआं ) भी कह सकते हैं, बारिश के मौसम में इस स्कूल में पानी भर जाता है, यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पानी शौचालय हवा रोशनी सहित अन्य कई सुविधाओं का लाभ तक भी नहीं मिल पाता, विभाग के अधिकारी इसके प्रति इतने लापरवाह है, कि सामाजिक संस्था सारथी द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, आपको बता देंगे जब सामाजिक संस्था सारथी की अध्यक्ष कल्पना पांडे अपनी टीम साथ विद्यालय पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उन्हें भी बेहद दुख हुआ, जिसके बाद उन्होंने छात्र छात्राओं से भी उनकी समस्याएं सुनी, जिसके बाद उन्होंने विद्यालय व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए और साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए मेरठ के कमिश्नर प्रभात कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है, अब देखना होगा कि कमिश्नर साहब ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कब तक और क्या कार्रवाई कर पाते हैं।
Ashutosh Srivastava
सरकारी स्कूल में अंधेरे में पढ़ रहे है बच्चे, सभी सुविधाएं बन्द, सामाजिक सारथी संस्था ने उठाई आवाज।