- सीएम योगी, अयोध्या के सन्त नृत्य गोपाल दास, संत धर्म दास के खिलाफ याचिका।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है।
- कोर्ट ने विशेष सीजेएम की अदालत में विचाराधीन अर्जी 3 हफ्ते में निर्णीत करने का आदेश दिया।
- दारागंज इलाहाबाद के याची लल्लू लाल चौधरी व उनके पुत्र सुभाष चंद्र की याचिका।
- याची का कहना है कि विवादित मकान दारागंज स्थित गंगा भवन उसके पास बंधक है।
- इसी मकान को सन्त धर्मदास अपना बताकर याची का जबरन ताला तोड़ दिया खिड़की दरवाजे उखाड़ फेंका।
- याचिका में सीएम योगी व महंत नृत्य गोपालदास की शह पर पुलिस की मदद कार्रवाई का आरोप।
- याची की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी।
- याची ने सन्त धर्मदास व उनके लोगों पर 50 हजार के जेवर और कुल 10 लाख की समाप्ति हड़प लेने का आरोप लगाया है।
- जस्टिस बी के नारायण और जस्टिस राजीव गुप्ता की खंण्डपीठ ने हस्तक्षेप से इंकार किया है।
- सीएम योगी को पक्षकार से हटाने की अनुमति देते हुए याचिका की निस्तारित।
ये भी पढ़ेंः
उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें
Allahabad News
वाराणसी: रीता बहुगुणा ने किया पर्यटन बंगले का औचक निरीक्षण
चंदौली: रेलवे गार्ड पर अज्ञात लोगों ने किया हमला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें