बस स्टॉप के सुंदरीकरण को लेकर रोडबेज के अधिकारी व जिला प्रसाशन एक वर्ष में सभी दुकानदारों को नोटिस भी दे चुका है.
बस स्टॉप की दुकानों को एक वर्ष से तोड़ा जा रहा है.
समय अवधि कई बार खत्म हो चुकी है.
लेकिन फिर भी अभी तक दुकानें नहीं हटाई गयी हैं.
लोग अपनी दुकान को पांच हजार रुपये प्रति माह किराए पर उठाकर खुद दूसरी जगह पर दुकान चला रहे है.
जब यह दुकाने तोड़ दी जायेगी तो 23 परिवार बेरोजगार भी हो जाएंगे.
इसलिए दुकानदार अपनी दुकानें हटाने को तैयार नहीं हैं.
दुकानदारों की बात मानी जाए तो यदि दुकाने तोड़ी गई तो बबाल कर देंगे.
नए बस स्टॉप में उसी के अंदर कैंटीन से लगाकर पांच दुकानों का ठेका दिया जायेगा.
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Farrukhabad News
मेरठ: टूटी दीवारें, टपकती छत- ऐसे में कैसे पढ़ें, कैसे बढ़ें?