- जिले के 11 और लेखपालों को बर्खास्तगी का नोटिस थमाया गया है।
- इनमें सदर तहसील के तीन और अन्य चार तहसीलों के दो-दो लेखपाल शामिल हैं।
- इसके पूर्व ट्रेनी 153 लेखपालों को विभाग ने बर्खास्तगी का नोटिस थमाया था।
- हड़ताल पर रहने वाले लेखपालों पर कार्रवाई का दौर अभी थमा नहीं है।
- शुक्रवार को 32 लेखपालों को निलंबित और 153 ट्रेनी लेखपालों को बर्खास्तगी का नोटिस देने के बाद शनिवार को 11 और लेखपालों को बर्खास्त करने का नोटिस थमाया गया है।
- इधर निलंबित लेखपालों की सेवापुस्तिका में अंकित करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
- जिला प्रशासन ने सोमवार से लेखपालों के तहसील परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की पूरी तैयारी कर ली है।
- जिले के 459 लेखपालों में अब तक 196 लेखपाल कार्रवाई की जद में हैं।
- इसमें 32 निलंबित, 153 ट्रेनी और 11 अन्य लेखपालों को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है।
- सीआरओ शिवपूजन ने बताया कि सोमवार को होने वाली हड़ताल पर विशेष नजर रखी जाएगी।
- हड़ताल में शामिल लेखपालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।