- एच टी लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत और 2 घायल ।
- थरियांव थाना क्षेत्र के मोरांव गाँव मे उस समय एक बड़ी घटना घटित हो गई जब मोरांव गाव निवासी श्री लाल मौर्य अपने खेतों में ट्यूबबेल की कमरा बनवा रहा था।
- तभी कमरा बनवाने में लगे मजदूरों व मिस्त्री द्वारा लोहे की सरिया सीधी करते समय सरिया बिजली के तार में छू जाने से मिस्त्री रामबाबू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
- मिस्त्री राकेश व मजदूर जयराम गंभीर घायल हो गए।
- जिसमे से अत्यधिक गंभीर स्थित में जयराम को कानपुर रिफर कर दिया गया।
- वहीं सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज कर रहे चिकित्सक आशीष का कहना है की मिस्त्री राकेश की स्थित सामान्य है जबकि मजदूर जयराम की स्थित गंभीर है।
- रामबाबू अस्पताल पहुचने के समय मृतक हो चुके थे।
- देखा जाए सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने नजर आई मृतक को ट्रामा सेंटर के बाहर नीचे लिटा दिया गया।
- मृतक नीचे पड़ा रहा और उसे स्ट्रेचर तक न नसीब हुआ परिजन रोते बिलखते रहे।
एच टी लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
![एच टी लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल](https://uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/%E0%A5%A8%E0%A5%AC.jpg)
एच टी लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल