- ओवरलोड़ ट्रकों के विरूद्ध चला चेकिंग अभियान।
- 3 ट्रैक्टर थाने में बंद।
- 7 ट्रकों का चालान करने की सूचना।
- 4 लाख जुर्माना वसूलने की सूचना।
- आज एसडीएम बारा , सीओ करछना एवं एआरटीओ प्रवर्तन रविकान्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से दिन भर ओवरलोड़ ट्रकों के विरूद्ध अभियान चलाया।
- दिन भर चले ओवरलोड ट्रकों के विरूद्ध इस अभियान में 02 ट्रैक्टर को बारा थाने में, 01 ट्रैक्टर को घूरपुर थाने में बन्द किया गया।
- 07 गिट्टी से लदे ओवरलोड़ ट्रकों का चालान करते हुए चार लाख का जुर्माना वसूला गया।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Allahabad News
सुल्तानपुर: बारिश से ढहा मकान, मासूम समेत 2 की मौत, 5 गायों की भी मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें