मीरगंज आम खाने वाले सावधान हो जाएं. जानलेवा भी हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें कैल्शियम कार्बाइड से पकाया जा रहा है. फतेहगंज पश्चिमी के पिपरिया छोटी में ऐसी ही घटना सामने आयी हैं. यहां आम खाने से 7 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है. उसकी तीन बहनों समेत 4 किशोरियां आम खाने से बीमार हो गई हैं, जिन्हें पास के राजश्री मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का मानना है कि आम खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग की वजह से ऐसा हुआ है. परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया था, लेकिन देर रात पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने हॉस्पिटल में जाकर पूछताछ की है. पुलिस आम बेचने वाले की तलाश में भी जुट गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें